
टीवी की 'किन्नर बहू' रुबीना दिलाइक का लुधियाना में बीते दिनों (24 जून) शादी का रिसेप्शन हुआ। शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला लुधियाना पहुंचे, जो कि अभिनव का होमटाउन है। यहीं पर कपल की रिसेप्शन पार्टी हुई। रिसेप्शन की कुछ सामने आईं हैं। इन फोटोज में रुबीना स्टनिंग लुक में नजर आईं। रिसेप्शन में रुबीना ने डिजाइनर नीता लुल्ला का सिल्वर सिमरी गाउन पहना था। अपने लुक को उन्होंने हैवी ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था। हालांकि, उन्होंने न तो बिंदी लगाई थी और न ही मंगलसूत्र पहना था। हां, उनकी मांग जरूर सिंदूर से भरी थी। वहीं, अभिनव ब्लैक आउटफिट में नजर आए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2tulFpt
No comments:
Post a Comment