Saturday, June 23, 2018

First Photo: 7 महीने की हुई 'तारक मेहता' की दया भाभी की बेटी, मुंबई के चार्टर्ड अकाउंटेंट से की शादी, पर्सनल लाइफ को लाइमटाइट से रखती हैं दूर

दया भाभी यानी दिशा वाकाणी इन दिनों मैटरनिटी फेज एन्जॉय कर रही हैं। एक्टिंग वर्ल्ड से दूर अपनी बेटी के साथ टाइम बिता रहीं दिशा की बच्ची स्तुति पांडिया की पहली फ्रंट फोटो सामने आई है। हालांकि, बेटी का चेहरा क्लिकर नहीं दिख पा रहा है। दया बेहद प्राइवेट पर्सन हैं वे अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर ही रखती हैं। बता दें, कुछ दिन पहले ही दिशा, बेटी को लेकर पति मयूर पांडिया के साथ तिरूपति बालाजी के दर्शन कराने भी पहुंची थीं। 7 महीने की हुई दिशा की बेटी...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2yCMCwu

No comments:

Post a Comment