Friday, June 22, 2018

फिल्म 'जबरदस्त' के सेट पर पूरी यूनिट के सामने आमिर पर भड़क गए थे अमरीश पुरी, सिर नीचा किए सुनते रहे थे आमिर खान

अमरीश पुरी और आमिर खान ने बतौर एक्टर कभी साथ काम नहीं किया। लेकिन 1985 में आई 'जबरदस्त' में जहां अमरीश पुरी का अहम रोल था तो वहीं आमिर ने इस फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इसकी शूटिंग के दौरान एक बार अमरीश साहब आमिर पर पूरी यूनिट के सामने बुरी तरह भड़क गए थे। दरअसल, फिल्म से जुड़े ज्यादातर एक्टर्स इस बात से वाकिफ थे कि आमिर फिल्म के डायरेक्टर नासिर हुसैन के भतीजे (ताहिर हुसैन के बेटे) हैं। जबकि अमरीश इससे पूरी तरह अनजान थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Mdp03f

No comments:

Post a Comment