Thursday, June 21, 2018

कभी अफेयर तो कभी एके 56 की वजह से विवादों में रहे हैं संजय, फिल्म में नहीं देखने को मिलेंगे ये 5 किस्से

संजय दत्त के जीवन पर बनी बायोपिक 'संजू' 29 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर देखने से साफ पता चलता है कि इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन के संघर्ष और उनकी जीवन को दिखाया गया है। आलोचकों का तो ये भी कहना है कि संजय दत्त पर फिल्म इसलिए बनाई गई ताकि उनकी छवि को सुधारा जा सके। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि 'फिल्म में संजय के जीवन के सिर्फ दो पहलू को चुना गया है क्योंकि ढाई घंटे की फिल्म में 50 साल की जर्नी को नहीं दिखाया जा सकता। इसमें पहला पहलू संजय का ड्रग एडिक्शन और दूसरा पहलू बम ब्लास्ट वाला मामला ही लिया गया है।' जाहिर है कि फिल्म रिलीज होने के बाद भी संजय के जीवन के कुछ अनकहे किस्से देखने को नहीं मिलेंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KaME30

No comments:

Post a Comment