
अजय देवगन की फिल्म 'रेड'(2018) के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता(42) ने 'नो वन किल्ड जेसिका'(2011) की एक्ट्रेस मायरा कर्ण से शादी कर ली है। 7 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे इस कपल की शादी राजकुमार के होमटाउन रांची में हुई। यहां सिर्फ चुनिंदा फ्रेंड और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए। टाइम्स ऑफ इंडिया ने मायरा और राजकुमार की शादी की फोटोज शेयर की हैं। मायरा जहां रेड एंड पिंक कलर के लहंगे में हैं तो वहीं राजकुमार गोल्डन शेरवानी में नजर आ रहे हैं। मिड जुलाई में कपल देगा शादी की पार्टी...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2yFuPVn
No comments:
Post a Comment