Friday, May 25, 2018

सेट पर करीना की गोद में जाने को मचले तैमूर, एयरपोर्ट पर अकेली दिखीं सोनम

'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन में बिजी करीना कपूर टाइम मिलते ही फैमिली के साथ नजर आईं। करीना को रिसेंटली महबूब स्टूडियो में बेटे तैमूर और पति सैफ के साथ देखा गया। दरअसल करीना यहां एक शूट के लिए रिया कपूर के साथ पहुंची थीं इसी बीच उन्होंने नैनी के कहकर तैमूर को भी यहां बुला लिया था। मां को देखते ही तैमूर उनकी गोद में आने को मचल उठे। वहीं करीना भी बेटे को गोद में उठाकर प्यार करती दिखीं। इस बीच उन्होंने पति सैफ के साथ भी शूट से पहले क्वालिटी टाइम बिताया। इधर एयरपोर्ट पर अकेले दिखीं सोनम, तो बेटी के साथ दिखे आमिर...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LuYsuU

No comments:

Post a Comment